Site icon Sachchai Bharat Ki

उत्तराखंड हादसा: Namami Gange Project में करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, चमोली के दारोगा भी शामिल

उत्तराखंड हादसा: Namami Gange Project में करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, चमोली के दारोगा भी शामिल

उत्तराखंड हादसा: Namami Gange Project में करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, चमोली के दारोगा भी शामिल

उत्तराखंड हादसा:  उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में बुधवार को एक बड़ा हादसा (BIG Accident) हो गया। नमामि गंगे (Namami Gange) के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (Sewer Treatment Plant) के पास करंट (Current) फैलने से 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं, इसमें पुलिसकर्मी (Policeman) भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Passport Index में 80वें स्थान पर India, अब बिना VISA यात्रा कर सकते हैं भारतीय नागरिक

बता दें कि करंट लगने से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार घटना के समय लगभग 24 लोग मौके पर उपस्थित थे। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:- खौफनाक: Jodhpur में सामुहिक हत्याकांड, 7 माह की बच्ची समेत 4 लोगों को मारकर जलाया

बताया गया कि ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात्रि में मौत हुई, सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची। तो इस दौरान मृतक के स्वजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच वहां करंट फैला और मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। झुलसने वालों में तीन की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है, जिसमें चमोली के दारोगा भी शामिल हैं। 

15 लोगों के मौत की हुई पुष्टि

नमामि गंगे प्रोजेक्ट में फैले करंट हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने की मृतकों का आंकड़ा 15 पहुंचने की पुष्टि की है।

Exit mobile version