Site icon Sachchai Bharat Ki

गोरखपुर: 15 वर्षीय बालक ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या, स्कूल में डांट से परेशां था मृतक।

जिला के चिलुआतल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी के अर्न्तगत ग्राम सभा कुशहरा में शनिवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकला छात्र कुछ देर बाद घर वापस आ गया। घर वापस आने के बाद छात्र एक कमरे का फाटक अन्दर से बन्द करके नायलान के रस्सी के फंदा बना फंदे में लटक गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जा रह जा रहा है कि मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहरा निवासी त्रिपुरारी पाण्डेय पेशे से रिपोर्टर है, उनका पन्द्रह वर्षिय पुत्र शिवम पाण्डेय अपने ही क्षेत्र के आदर्श बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल का विद्यार्थी था। विद्यालय ग्राम सभा खुटवा, मजनी चौराहा में आता है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: गलती से आया 17 करोड़ 76 लाख 93 हजार 925 रुपए का बिजली बिल

मृतक शिवम पांडेय अपने स्कूल में कक्षा आठ का विद्यार्थी था। रोज कि तरह वो शनिवार की सुबह आठ बजे घर से तैयार hokar स्कूल के लिए निकला, लेकिन कथित तौर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बालकिशुम यादव, प्रबन्धक जंगी शर्मा और स्कूल की अध्यापिका गोल्डी दोनों भाई को डांटा और उसके बाद दोनों भाई को लगभग 10 बजे के आस पास मृतक शिवम पांडेय और सुंदरम पांडेय घर भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पुनः घर वापस आकर अपने खपरैल के मकान के एक कमरे के अन्दर से बन्द करके घर में नालयान के रस्सी के फंदा बना कर झूल गया। जब तक परिवार वालों को इसकी जानकारी मिलती तब तक सब कुछ खत्म हो चूका था, मृतक दोनों भाइयों में सबसे बड़ था।

ये भी पढ़िए: पिता की डेड बॉडी के सामने इंस्टाग्राम मॉडल ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें देख भड़के लोग

परिजन की सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने मृतक शिवम पांडेय का सुसाइड नोट पाया जिसमे साफ-साफ अक्षरों में लिखा है की उसके आत्महत्या के पीछे प्रधानाचार्य बालकिशुम यादव, प्रबंधक जंगी शर्मा और अध्यापिका गोल्डी है। शव को कब्जा में लेकर फोरेसिंक जाँच टीम को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची टीम जाँच पड़ताल कर सुक्ष्म निरीक्षण करने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version