देवरिया में आये दिन लूट के मामले बढ़ाते ही जा रहे है देवरिया रुद्रपुर मार्ग पर आभूषण दुकान में घुस कर बुधवार की देर शाम बदमाश 32 लाख रुपए के जेवरात लूट ले गए। बदमाशों ने दुकानदार को असलहा सटाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर देर रात तक छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा को खंगाला। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
ये भी पढ़िए: फतेहपुर में रेप के आरोपी को हुई फांसी की सजा, कोर्ट ने यह फैसला 70 दिनों के अंदर सुनाया
क्या है मामला ?
सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली गांव के रहने वाले सूरज वर्मा ने देवरिया रुद्रपुर मार्ग पर बेलडाढ़ मार्ग तिराहे पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास आभूषण की दुकान की है। उनके दुकान पर शमशेर कर्मचारी है। सूरज की दुकान चौराहे पर काफी अच्छी चलती है। देर शाम को मालिक और कर्मचारी दुकान बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे। शीतलहर और कोहरे से चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
ये भी पढ़िए: देवरिया: 378 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 32 अभियुक्त गिरफ्तार, तश्वीरों में देखिये
इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। दोनों मास्क लगाकर मफलर से मुंह बांधे थे। एक बदमाश बाइक के पास रूक गया और दूसरा दुकान के अंदर घुस गया। उसने असलहा दुकानदार की कनपटी पर सटाकर दुकानदार और कर्मचारी से आभूषण को बोरे में रखने को कहा। असलहे की जोर पर बदमाश आभूषण को बोरे में रखवाकर बाइक से फरार हो गए।
दुकानदार दुकान से बाहर निकल कर शोर मचाया तो आस पास के लोग मौके पर पह़ुंचे। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते के बाद कोतवाल अनुज कुमार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। लूट की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आस पास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी से अलग- अलग पूछताछ की। सूरज वर्मा ने बताया कि बदमाश 600 ग्राम सोने के जेवर और 12 किलो चांदी के जेवर लूट कर ले गए है।