Delhi-Agra Highway पर रैपुराजाट गांव के पास सोमवार सुबह करीब 11 बजे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से Swift DZire कार घुस गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों वाहनों में सवार 28 लोग घायल हो गए।
ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालु मुड़िया पूर्णिमा पर गोवर्धन की परिक्रमा कर लौट रहे थे। रैपुराजाट के पास कार अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई और फिर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव ओबार निवासी गोवर्धन, उनका बेटा रूपेश, बहन मुख्तारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके परिवार की दीपा और भूरी घायल हो गईं।
कार सवार गोवर्धन बलदेव के गांव नौवां में अपनी बीमार बहन चंद्रवती को देखने जा रहे थे। ट्रैक्टर सवार दयादीन और मुकेश निवासी गांव शेरपुर भिंड की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसपी सिटी एमपी सिंह और सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में 28 घायलों को फरह सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।