Site icon Sachchai Bharat Ki

Bahraich जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 6 लोगो की मौत, 3 लोग गंभीर

Bahraich

Bahraich

Bahraich: आज बारावफात है, यह त्यौहार 12 रबी उल अव्वल को भारत में मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जाता है। मीलाद उन नबी संसार का सबसे बड़ा जश्न माना जाता है। इस दिन लोग जगह जगह जुलुस निकालते है। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के Bahraich जिले से एक दुःखद घटना सामने आयी है। यहां नानपारा कोतवाली थाना क्षेत्र के माशू नगर गांव में जुलूस के दौरान ठेले पर बनाया रौजा हाईटेंशन तार से छू गया। जिससे करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस घटना के बाद पीड़ितों के परिजनों में कोहराम मचा गया है।

ये भी पढ़े: Pilibhit, UP: अधिवक्ता पत्नी को पीटता रहा, लोग मूकदर्शक बने रहे

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को बारावफात का जुलूस गांव से निकल रहा था। सैकड़ों की संख्या में लोग इसमें शामिल थे। जुलूस में आगे चले रहे ठेले पर बना रौजा गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार से छू गया। जिससे ठेले पर करंट उतर आया और 9-10 लोग इसकी चपेट में आ गए। मरने वालों में गांव निवासी अशरफ अली (24), आरफाक (8), इलियास (18) व शफीक (14) निवासी चौरीकुटिया शामिल जय जबकि तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए।

आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उनकी हालत भी नाजुक बताईजा रहे है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 6 लोगों की मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़े: Pilibhit, UP: अधिवक्ता पत्नी को पीटता रहा, लोग मूकदर्शक बने रहे

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त कराने के लिए दिनेश नामक बिजली कर्मी ने आठ हजार रुपये भी लिए थे, लेकिन तार टाइट नहीं किया गया। घटना की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी अजीत परेश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा केपी सिंह मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी भी घटना स्थल पहुंचे और मौके का जायजा लिया।
इस घटना की सूचना मिलाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version