पत्नी :
सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति :
किसी खास मौसम में नहीं लगती, जब सच बात बोलो तब लग जाती है।
लड़की दुकानदार से-
आटा दे दीजिए भाइया.
दुकानदार-
हमारे पास पतंजलि का है बेटा.
लड़की-
मुझे तो आशीर्वाद
चाहिए था.
दुकानदार-
सदा सुखी रहो
बेटा...
मैडम -
क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए.
पप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया
मैडम -
क्या तुम बेवकूफ हो?
पप्पू-
नहीं मैडम आप
अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा...
टीचर-
बच्चों को ज्ञान का
पाठ बढ़ाते हुए...
बताओ क्लास में लढ़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
गोलू-
सर, पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए...
लड़की :
तू जहाँ-जहाँ चलेगा
मेरा साया साथ होगा
लड़का:
मुझे तो पहले ही लगता
था कि तू भूतनी है..