मिर्ज़ापुर के कालीन भैया उर्फ़
पंजक त्रिपाठी अपने काम को लेकर क्लियर रहते हैं।
कालीन भैया जल्द ही फिम
स्त्री 2 में नज़र आएंगे।
पंकज त्रिपाठी इस वक़्त फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
फिल्म प्रमोशन में उन्होंने चौकाने वाला खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि बॉक्स
ऑफिस पर जब उनकी फिल्म फेल हो जाती है तो
वो उस फिल्म में लिए पैसे प्रोड्यूसर को लौटा देते हैं।
पांकन त्रिपाठी ने कहा-
शूटिंग के दौरान मैं अपना
100 फीसदी देता हूँ।
अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काम नहीं करती है तो...
प्रोड्यूसर से लिया गया पूरा पैसा वापस कर देता हूँ।
पंकज ने पिछले 3 सालों में कई वेब सीरीज और 14 फिल्में कीं हैं।
अब वो अपने काम को कम
करने वाले हैं।