देश में साइबर क्राइम बढ़ता  ही जा रहा है। 

ऐसे में डिजिटल अरेस्ट की  घटनाएँ बढ़ रही है। 

तो चलिए जानते हैं क्या होता है Digital Arrest 

अनजान नम्बर से वॉट्सऐप  कॉल आता है ।

कॉल में पुलिस स्टेशन जैसा बैकग्राउंड नजर आता है ।

फिर घर के किसी सदस्य के  ड्रग्स या रेप जैसे केस में फंसे होने  का डर दिखाते हैं।

इसके बाद घर में कर लेते हैं कैद कर ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते हैं ।

बैंक अकाउंट सीज करने, गिरफ्तार करने जैसे धमकी भी दी जाती है।

एक फेक ऐप डाउनलोड करवाकर फॉर्म भी भरवाया 1जाता है।

इसके बाद डमी अकाउंट में पैसों का ट्रांसजेक्शन करवाया जाता है।

ऐसे कॉल से घबराए नहीं, तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर  सूचना दें।

जनहित में सूचना:- पुलिस, ईडी या कोई अन्य सरकारी एंजेंसी इस तरह कार्रवाई नहीं करती है।