कुम्भ मेले में एक लड़का तेज़ी से वायरल हो रहा है।
महाकुम्भ में एक दातुन बेचते हुए वायरल हो रहा है।
इस साधारण युवक की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है।
युवक के दातुन बेचने की वजह और भी जबरदस्त है।
उसने अपनी प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू किया।
युवक ने महज पांच
दिनों में 40,000 रुपये का बिज़नेस किया।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए
वीडियो में एक युवक नीले जैकेट पहने हुए है
और हाथ में दातुन लिए हुए नजर आ रहा है।
जब उससे पूछा गया कि उसे यह बिजनेस करने का विचार कहां से आया।
तो वह मुस्कुराते हुए गर्व से जवाब देता है – 'मेरी गर्लफ्रेंड'
जब प्यार साथ हो तो इंसान
बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल कर साकता है।