गुरुवार को थानाध्यक्ष खामपार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर परोहा तिराहे के पास 1 मोटरसाइकिल के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम पता 01.नूर मुहम्मद उर्फ रेल मुहम्मद पुत्र ईश मुहम्मद निवासी-लामीचौर थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे मेरे द्वारा अपने 02 अन्य साथियों केे साथ दिनांक 15.03.2022 को भिंगारी बाजार गांधी मैदान सब्जी मण्डी के पास चोरी किया गया था तथा मेरे 02 अन्य साथी चोरी की काफी मोटरसाइकिलों व साइकिल के पास हैं।

जिन्हें आज वहां से ले जाने के लिए मैं वाहन की तलाश में निकला था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर परोहा टोला जाने वाले मार्ग के पास बगीचे में स्थित एक खण्डहर में घेराबन्दी कर दबिश दिया गया जहां से 02 अभियुक्तों मोनू नट पुत्र जफ्फार नट 02.गोलू अंसारी पुत्र अलाउद्यीन नट निवासीगण-बलुअन खास थाना-खामपार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़िए: 12 दिनों में दसवीं बार ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई।

मौके से कुल 07 चोरी की मोटरसाइकिलें क्रमशः 01.सीबीजेड रंग लाल नम्बर प्लेट नहीं है, 02.हीरो स्पेलेण्डर नम्बर प्लेट नहीं है, 03.हीरो स्पेलेण्डर प्रो बीआर.28.बी.1179, 04.हीरो पैशन प्रो नम्बर प्लेट नहीं है, 05.हीरो पैशन प्रो यूपी.67.पी.2095, 06.हीरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट बीआर.29.जे.8587, 07.हीरो एचएफ डीलक्स यूपी.52.बीएफ.9869 तथा कुल 09 साइकिलें बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मिलकर बिहार राज्य व उत्तर प्रदेश में मोटरसाइकिल कर उनके नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें विभिन्न जगहों पर लोगों को बेच देते हैं।

ये भी पढ़िए: देवरिया: असफल लूट की घटना का मास्टमाइंड कस्टोडीयन गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों एवं साइकिल के संबन्ध में जांच से मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर यूपी.52.एस.4015 के चोरी के संबन्ध में थाना खामपार पर मु0अ0सं0-72/2022 धारा-379 भादंसं व सीबीजेड यूपी.52.पी.2498 की चोरी के संबन्ध में थाना खामपार पर मु0अ0सं0-73/2022 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, जिसका सफल अनावरण किया गया तथा शेष मोटरसाइकिलों एवं साइकिल के चोरी के संबन्ध में जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा चोरी की बरामद 08 मोटरसाइकिलों तथा 09 साइकिलों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक