Acid Attack

Acid Attack: एक भयंकर घटना ने बुधवार सुबह लखनऊ में हड़कंप मचा दिया, जब एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा को ऐसिड हमले का शिकार होना पड़ा, जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से जल गया। इस हमले से उसके भाई को भी चोटें आईं, जिसने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को प्रेरित किया। पीड़ित परिवार अब हमलेवर के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस ने तत्काल गिरफ्तारी की और उसे कानूनी कार्रवाई के तहत लिया है।

जानिए क्या है मामला

दरअसर बुधवार को सुबह 8 बजे छात्रा अपने मौसेरे भाई की काउंसिलिंग करवाने मेडिकल कॉलेज जा रही थी। चौक में लोहिया पार्क के पास सड़क पर खड़े थे। तभी एक युवक आया और छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया। जिससे छात्रा के चेहरे का आधा हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था। बचाने आया मौसेरा भाई हर्ष भी जख्मी हो गया था। पुलिस ने दोनों को KGMU के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया।

बता दें कि घटना के करीब 32 घंटे बीत जाने के बाद भी छात्रा दहशत और दर्द में है। KGMU के डीलक्स प्राइवेट वॉर्ड में आने वाले परिजन, पिता से लेकर फूफा तक सभी से सिर्फ एक ही सवाल ही पूछ रही थी- मेरे साथ ऐसा क्यों?

पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती

उसने मेरी जिंदगी तबाह की है, उसे ऐसी सजा मिले कि कभी कोई एसिड अटैक करने का सोच भी नहीं सके। जिस दर्द से मैं गुजर रही हूं, इससे भी खौफनाक सजा उसे मिले। मैं हिम्मत नहीं हारूंगी। न ही पढ़ाई छोड़ने वाली हूं। किसी के डर से घर में कैद नहीं रहूंगी। जिसने मुझे ये जख्म दिए हैं, उसे सजा दिलाकर ही रहूंगी।

यह भी पढ़ें:  Gorakhpur Crime : जिस पत्नी का अंतिम संस्कार किया वो 600 किलोमीटर दूर जिन्दा मिली, मोबाइल से खुली पोल

पिता ने रोते-रोते दी जानकारी

पिता ने बताया कि बड़ी बेटी बीबीडी से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में जॉब कर रही है। यहां भर्ती दूसरे नंबर की बेटी BBA करने के बाद CAT की तैयारी कर रही है। IIM जैसे बड़े और नामी संस्थान से MBA करना चाह रही थी। पर बुधवार सुबह की वो मनहूस घड़ी, न जाने क्यों उसका इंतजार कर रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि आंख में एसिड पड़ने के बाद से उसे जबरदस्त जलन महसूस हो रही थी। डॉक्टर बेस्ट इलाज जरूर कर रहे हैं पर बेटी रात भर असहज रही। सुबह होने के बाद एक बार फिर उसने पूछा, पापा मैं ठीक कब हो जाऊंगी? मुझे MBA करना है, मैं IIM से ही MBA करूंगी। मेरा ये साल तो बर्बाद नहीं हो जाएगा? ऑनलाइन कोचिंग और टेस्ट सीरीज से पिछड़ तो नही जाऊंगी।

सरकारी योजनाओं प्रयास जारी

डॉ. विजय ने कहा कि छात्रा को सरकारी योजनाओं के तहत हर संभव लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से भी लगातार बात हो रही है। वहीं MBBS छात्र, KGMU का ही स्टूडेंट हैं तो उसके इलाज में ही कोई अड़चन आने नहीं दी जाएगी।

वहीं, KGMU के वॉर्ड के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात है। कंडीशन स्टेबल होने पर पीड़िता और उसके भाई का बयान लिया गया। मजिस्ट्रेट ने भी पीड़िता के बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Fake Case: फर्जी रेप केस में हजारों की करती थी वसूली, अब तक कईओं को लूटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास