Site icon Sachchai Bharat Ki

Adani group की शेयरों में तेजी, 10 कंपनियों से साथ सबसे आगे

adani stocks,adani group,adani group stocks,stock market,gautam adani

Adani Group Stocks: लगातार चल रहें विवादों के बावजूद अडानी ग्रुप के शेयर बढ़त की ओर जा रहे है। लगातार तीसरे दिन अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखा गया है। जिसकी वजह से हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 68,430 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। पिछले सात महीनों में आज अडानी ग्रुप के शेयरों के मार्केट कैप में सबसे बड़ा उछाल आया है। कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। खास बात ये है कि अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों ने अपर सर्किट लिमिट भी पार कर ली। बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक यानी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,808.97 अंक पर बंद हुआ।

वही, अडानी विल्मर के शेयर  19.90 अंक (4.99%) की तेजी के साथ 418.55 पर बंद हुआ, अडानी पावर  के शेयर 8.05 4.99% की तेजी के साथ 169.30 पर, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर  35.40 अंक यानी (4.99%) की बढ़त के साथ 744.15 पर,  अडानी टोटल गैस 37.20 अंक यानी (5.00%) की तेजी के साथ 781.30 पर, अंबुजा सीमेंट 5.70 ,एसीसी 4.92%, और  एनडीटीवी के शेयर 4.98% की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

ये भी पढ़े: Rajasthan News: वसुंधरा राजे का जन्मदिन बना चर्चा और शक्ति प्रदर्शन का विषय

बीएसई पर अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सबसे तेजी आई है। यह शेयर 266.75 अंक यानी 16.97% की तेजी के साथ 1,879.35 रुपये पर बंद हुआ है। इसके बाद सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेडके शेयरों में आई तेजी 60.80 अंक यानी 9.76% के साथ 683.70 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़े: Haryana News: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 7 की मौत, 4 घायल

Exit mobile version