Agra Molestation: सात अजूबे में एक भारत की शान माने जाने वाला ताजमहल, लोगों की घटिया हरकत की वजह से शर्मसार हो रहा है। इससे न केवल ताजमहल, आगरा या यूपी की छवि पर फर्क पड़ता है बल्कि भारत की छवि को बिगड़ता है। हाल ही में, ताजमहल पर फोटोग्राफी के दौरान अमेरिकी पर्यटक के साथ अश्लील व्यवहार करने का मामला सामने आया। ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत में कोई घुमने आया हो और उनके साथ बदसलूकी की गई हो। ऐसा कई बार हो चुका है।
गाइड हुआ गिरफ्तार
शनिवार को सामने आये मामले में पता चला कि फोटोग्राफी के दौरान एक गाइड ने अमेरिकी पर्यटक से अश्लील हरकत कर दी। दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले दंपती शनिवार सुबह दिल्ली से आगरा ताजमहल देखने पहुंचे। वहां एक गाइड ने फोटोग्राफी के दौरान छेड़खानी की। असहच महसूस होने पर महिला पर्यटक ने अपने पति से शिकायत की। जानकारी मिलने के बाद महिला पर्यटक के पति ने पुलिस को सारी कहानी सुनाई और गाइड के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं, मामला का पता चलने पर पुलिस ने गाइड को जेल के भेज दिया।
यह भी पढ़े: Barabanki में मची सनसनी, घाघरा नदी में समाये 4 बच्चें, 1 युवक, अभी तक सर्च ऑपरेशन जारी
पति को पास न देख उठाया फायदा
एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे दंपती ताजमहल पहुंचे तो वहां उन्हें गाइड ताजगंज निवासी मनमोहन आर्य मिला। उसने दंपती से कहा कि वह उनके फोटोग्राफ भी खींच देगा। वह सेंट्रल टैंक के पास महिला पर्यटक की फोटो कई पोज़ में खींचने लगा। इस दौरान पति आगे बढ़ गया। आरोप है कि इसी दरम्यान गाइड ने महिला के साथ छेड़खानी की। कुछ देर बाद पति लौटा तो पत्नी ने शिकायत की।
इस पर पर्यटक ने ताजमहल के सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पहुंची पर्यटन पुलिस ने महिला पर्यटक की तहरीर पर आरोपी गाइड के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि गाइड की कोई हरकत पर्यटक को नागवार गुजरी। रिपोर्ट दर्ज करके एसीपी छत्ता के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़े: Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर के फेसबुक पेज को किया हैक कर अश्लील तश्वीर डाली, प्रशासन में मचा हड़कंप