Agra

Agra: एकतरफ़ा प्यार में 3 बच्चों की माँ ने प्रेमी पर फेंका तेज़ाब, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलकहते हैं जब प्यार होता है तो इंसान कुछ को करने को तैयार हो जाता है। प्यार पाने के लिए लोग अपनी जान भी दे देते है और किसी की जान ले भी लेते हैं। लेकिन अगर प्यार एकतरफा हो तो क्या होगा ? प्यार जब एक तरफ़ा होता है तो उसका अंजाम भी उतना ही खतरनाक होता है।

एक ऐसा ही एकतरफा प्यार का मामला यूपी के आगरा से सामने आया है। जहां एक तरफ़ा प्यार में पागल महिला ने एक युवक पर तेज़ाब से हमला कर दिया। महिला इतना शातिर निकली कि घटना के बाद खुद पर एसिड अटैक होने कि सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का नाम आसमा है और वो 3 बच्चों की माँ है जबकि पीड़ित का हेमशंकर है।

ये भी पढ़ें: Deoria News: चार बच्चों की माँ प्रेमी के संग भागी, रिश्ते में भतीजा लगता है प्रेमी

पीड़ित हेमशंकर आवास विकास कॉलोनी में रहता है। हेमशंकर की खंदारी इलाके में दोने और पत्तल की दुकान है। लगभग 6 माह पहले आसमा हेमशंकर के दुकान पर कुछ सामान खरीदने आई थी। दुकान पर समान खरीदने के आसमा और हेमशंकर का संपर्क हो गया।

धीरे-धीरे दोनों बात करने लगे। अस्समा दिल ही दिल में हेमशंकर से प्यार करने लगी। पिछले सप्ताह उसकी शादी तय हुई थी। यह बात उसने अपनी मित्र असमा को बताई। इस बात से नाराज़ असमा ने हेम शंकर से कहा कि तुम शादी करने से मना कर दो। शुरुआत में हेमशंकर को आसमा कि बात मजाक लग रहा था लेकिन आसमा हेमशानकर पर लगातार शादी तोड़ने का दबाव करने लगी।

तब तक हेमशंकर को समझ आ चूका था कि ये मजाक नहीं बल्कि मामला गंभीर हो गया है। हेमशंकर ने आसमा से अपनी शादी तोड़ने से मना कर दिया साथ ये भी कहा कि तुम 3 बच्चों की माँ हो। इससे नाराज़ आसमा ने हेमशंकर की दुकान पर जाकर उस पर तेज़ाब फेंक दिया।

ये भी पढ़ें: Kanpur: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को युवती ने पीटा, शादी का झांसा देकर करता था रेप

तेज़ाब की वजह से हेमशंकर के चहरे पर जगह-जगह जख्म हो गए। साथ ही उसके कंधे पर तेज़ाब गई गया था। एसिड इतना खतरनाक था की उसने हेमशंकर की जगह-जगह स्किन जला दी। घायल हेमशंकर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आसमा इतना चालक है एसिड अटैक के बाद उसने हेल्प लाइन नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दिया कि उसके ऊपर किसी ने तेज़ाब फेंक दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब आसमा वहां से फरार हो चुकी थी। पुलिस ने उसका फ़ोन सर्विलांस पर लगा दिया जिससे आसमा की लोकेशन पुलिस को मिल गई। उसके बाद आसमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास