Agra

Agra: ताजमहल के आसपास का क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। वहां, रविवार को लकड़हारा मस्जिद में एक महिला की लाश मिली। जिसका सिर कुचल दिया गया था। हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इस बीच मृतका की बेटी ने कहा है कि उसे शांति तभी मिलेगी जब उसकी मां के हत्या के दोषी को पुलिस पकड़े। हाल ही में, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। वहीं, मृतका के परिजनों ने कातिल को जल्द पकड़ने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

शनिवार को ताजमहल के पास नगला पैमा स्थित लकड़हारा मस्जिद में महिला का शव मिला था। महिला अर्धनग्न थीं। उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी। जहां पर हत्या हुई वो हाई सिक्योरिटी जोन से करीब 100 मीटर दूर है। पुलिस ने नगला पैमा मार्ग स्थित बैरियर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला। फुटेज से पता चला कि रविवार को महिला सुबह करीब साढे़ नौ बजे मस्जिद से बाहर निकली थी। महिला के साथ एक युवक भी दिखाई दिया था। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। लेकिन अभी तक असली कातिल का पता नहीं चला है।

शव की बुरी हालत

घटनास्थल पर महिला की हालत देखकर सब हैराना थे। दरअसल, शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि कहीं हत्या के बाद मृतका के साथ हैवानियत तो नहीं की। कहीं महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दरिंदगी हुई हो। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

बेटी ने की इनसाफ की मांग

बेटी ने महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। जांच के लिए पुलिस ने स्लाइड भेजे हैं। जिनकी रिपोर्ट नहीं आई। महिला के पर्स से जिस युवक का फोटा मिला था। वह फोटो उस महिला ने उस युवक के नाम की दुआ पढ़ने के लिए रखा था। महिला घर के एक कमरे में दुआ पढ़ती थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ चल रही है। वहीं, चार दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर बुधवार को पीली सेना की संस्थापक शबनम खंडेलवाल ने मृतका के घर जाकर परिजन से मुलाकात की। उन्हें ढांढस बंधाया। फिर ताजगंज थाना जाकर हत्याकांड के खुलासे की मांग की।

यह भी पढ़े: Deoria Crime: पैसे के लिए दो भाइयों ने की भाई की हत्या, पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत पोर्न स्टार एमिली विल्लिस को लकवा मार गया, दर्द से बचने के लिए लेती थी ये ड्रग