अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाया गंभीर आरोप लगते हुए कहा- सचिव और मुख्यमंत्री खुद जिलाधिकारियों को फोन कर रहे हैं जहाँ भाजपा हार रही हो.. वहां गिनती बहुत धीरे करे..
अखिलेश का आरोप है कि तीन ट्रक EVM वाराणसी में पकड़ी गई. एक ट्रक पकड़ लिया गया है और दो ट्रक भाग गए. अखिलेश ने आगे कहा- बरेली में सील बैलेट पेपर बॉक्स सहित पकड़े गए, सरकार बेईमानी पर उतारू हो गई है, यह लोकतन्त्र का आखिरी चुनाव है।
डीएम वाराणसी ने दिया बयान –
वाराणसी डीएम ने जवाब देते हुए कहा कि- प्रशिक्षण के लिए EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थी जिसे कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कह कर अफवाह फैलाई है। कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं।
जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं।