Site icon Sachchai Bharat Ki

यहाँ पढ़िए, कोरोना से सम्बंधित दिनभर की सभी खबर

वाराणसी कोरोना
वाराणसी में ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। 96 जांच सैंपल में 36 ओमिक्रॉन मरीज पाए गए है। BHU के एमआरयू लैब में भेजे गए थे 96 सैंपल, जिसका रिपोर्ट आने के बाद 36 ओमीक्रॉन के मरीज पॉजिटिव पाए गए है। वाराणसी जिले में कुल 1011 एक्टिव केस है जबकि शनिवार को 390 कोरोना के नए मरीज़ पाए गए। आपको बतादें की वाराणसी में 1 हफ्ते में सबसे तेजी से संक्रमण बढ़ा है।

दिल्ली कोरोना
संसद भवन में अब कोरोना विस्फोट हो चूका है। जानकारी मिली है कि संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बीती 6 और 7 जनवरी के दरम्यान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बॉलीवुड में कोरोना
कोरोना का कहर लगातार टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। अरिजीत सिंह, काम्या पंजाबी, नफीसा अली और प्रतीक बब्बर सहित कई सेलेब्स पिछले 24 घंटे में कोविड 19 पॉजिटिव हुए।

नई दिल्ली:
रेल मंत्रालय में भी कोरोना का बम फूटने लगा है। पिछले एक हफ्ते के अंदर 127 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए है, जनवरी के पहले हफ्ते में 127 रेल अधिकारी-कर्मचारी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें कार्यकारी निदेशक स्तर से लेकर मल्टी टास्क स्टाफ शामिल हैं।

हजारों करोड़ की परियोजनाओं पर आचार संहिता ने ब्रेक लगा दिया है, एलडीए के करीब 4000 करोड़ के काम अचार संहिता लागू होने से अटके हुए है। ग्रीन कॉरिडोर, राष्ट्र प्रेरणा स्थल, प्रधानमंत्री आवास और समाजवादी आवास के टेंडर भी अटके, इसके अलावा नगर निगम में पार्षद कोटे सहित पांच करोड़ के विकास कार्य भी अटके, चुनाव के बाद ही अब इन पर फैसला हो सकता है।

लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने बिजली सहयोग योजना का लिंक जारी कर दिया है, लिंक पर क्लिक करके भरना होगा फॉर्म, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की है।

नई दिल्ली.
NEET PG काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख जारी की। नीट पीजी काउंसलिंग में 27% ओबीसी कोटा और 10% ईडब्ल्यूएस कोटा लागू होगा।

Exit mobile version