Arvind Kejriwal Plea: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए आज अहम दिन है। मंगलवार का दिन शराब घोटले और आप (AAP) के लिए आर-पार का दिन साबित होने की पूरी आक्षंका है। हम ऐसे इसलिए कह रहे है क्योंकि शराब घोटले में केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का आज फैसला देने वाली है। दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट अपना फैसला देगी।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केजरीवाल की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 3 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन केजरीवाल ने याचिका के जरिए गिरफ्तारी और ईडी रिमांड का विरोध किया। जिससे कोर्ट ने आज यानी 9 अप्रैल को जमानत याचिका पर फैसला सुना तय किया। यह देखना काफी दिलचस्प होगी क्या केजरीवाल को कोर्ट की तरफ से राहत मिलेगी या बीआरएस नेता के. कविता की जमानत याचिका की तरह खारिज कर दिया जाएगा। बात दें, के. कविता की जमानत याचिक को ट्रायल कोर्ट (राउज एवेंन्यू कोर्ट) ने खारिज कर दिया है। वहीं, आप (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को हाल ही में जमानत मिली थी।
यह भी पढ़े: India-Maldives: मरियम शिउना ने फिर दी विवादित टिप्पणी, तिरंगे का किया अपमान, अब भारत के घेरे में
फैसले का इंजतार
शराब घोटाले में केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं? क्या कोर्ट का फैसला आम आदमी पार्टी के हक़ में रहेगा या नहीं? इस पर सबकी नज़र टिकी हुई है। दरअसल, याचिका पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है। अब दोपहर ढाई बजे आने वाले फैसले का इंतजार है। हाईकोर्ट की जज जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा अपना फैसला सुनाएंगी।
गिरफ्तारी के समय पर उठाए सवाल
शराब घोटले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 15 अप्रैल तक आप प्रमुख को न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा हैं। हालांकि केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे है। उनकी पार्टी समेत खुद केजरीवाल में गिरफ्तार के समय पर सवाल उठाये है। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एवं समान अवसर मुहैया कराए जाने सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन है।
यह भी पढ़े: Fire on wheat field: किसानों पर बरसा आग की कहर, कहीं 25 तो कहीं 60 बीघा जलकर खाक़
इन नेता पर लगे ये आरोप
ईडी के मुताबिक, आप नेताओं को के कविता से जुड़े “साउथ ग्रुप” से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली। प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता को 15 मार्च को ही गिरफ्तार किया था। कोर्ट में ईडी ने कहा कि कविता ने पूरे मामले के गवाहों और सबूतों को छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। बता दें, पूर्व सांसद और बीआरएस नेता कविता, जो तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी भी हैं, को पिछले सप्ताह ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
वही, सिसोदिया ने 1 मार्च 2023 को दिल्ली के डिप्टी CM पद से इस्तीफा दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 247 दिन से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। AAP नेता सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े: Mukhtar Ansari के बाद क्या बदल पायेगा उत्तर प्रदेश की सियासत, जानें कहां-कहां है अंसारी के परिवार की पकड़
संजय सिंह की बात करें तो, दिल्ली शराब नीति घोटाले में एक “प्रमुख साजिशकर्ता” हैं। ईडी ने कहा कि सिंह व्यवसाय से उत्पन्न “अपराध की आय” को सफेद करने के लिए मेसर्स अरालियास हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नामक एक विशेष प्रयोजन वाहन बनाने में शामिल थे। सिंह पर अब समाप्त हो चुकी दिल्ली शराब नीति में कथित खामियों से उत्पन्न अपराध की आय को प्राप्त करने, रखने, छुपाने, फैलाने और उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़े: Road Accident: इलाज न मिलने से मौके पर मौत, किसका दोष पीएचसी या परिजन?