Banda UP: उत्तर प्रदेश के बाँदा (Banda ) जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक को सांप पकड़ना और उसके साथ खेलना भरी पड़ गया। युवक को सांप से खेलकर जान गंवानी पड़ी। सूचन पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक सांप पकड़ने का शौक़ीन था। सांप के साथ खेल-खेल में युवक की जान चली गई है। इस मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े: Kanpur: दुकान से सामान लेने गई महिला से दुकानदार और उसके साथी ने किया दुष्कर्म
पूरा मामला जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के खपतिहा कला गांव का है। यहाँ के रहने वाले 30 वर्षीय रिंकू सिंह सांप पकड़ने का शौक़ीन था। गुरुवार को गांव के ही कुंए में एक कोबरा गिर गया था। जैसे ही रिंकू को इसकी जानकारी मिली वो मौके पर पहुंचा और सांप को कुंए से बहार निकालकर साथ ले आया। उसके बाद कोबरा को नहलाया और साथ में लेकर घूमने लगा, इस दौरान सांप कभी रिंकू के गर्दन से लिपट जाता तो कभी उसके हाथ से।
इसी बीच कोबरे ने रिंकू के हाथ में काट लिया। फिर रिंकू ने कोबरा को खुद ही मार दिया लेकिन कुछ देर बाद रिंकू की भी मौत हो गई। आपको बतादें कि रिंकू अपने शरीर पर के जगह सांप का टैटू बनवा रखा था। रिंकू साँपों को पकड़ने के लिए अक्सर अस्स-पास के गांव में जाया करता था। बदकिश्मती ये रही कि सांप के काटने से ही उसकी मौत हुई। इस अप्रिय घटना के बाद रिंकू के घर मातम पसर गया है।
यह भी पढ़े: UP Crime: भतीजे के साथ नग्न हालत में थी सुरेख, मां की हवस उसकी ममता पर भारी पड़ गई
चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिंकू सांप पकड़ने का शौकीन था। उसने कुएं से एक सांप को निकाला था, जिसके काटने से मौत हुई है। वह अपने शरीर पर कई जगह सांप का टैटू बनवा रखा था। इतना ही नहीं उसने सीने पर मौत भी लिखवा रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।