Banda

Banda: मामला बांदा जनपद के मातौंध थाना क्षेत्र स्थित गोयरा मुगली का है, जहां एक युवती की फेसबुक पर दोस्ती ने उसे गंभीर संकट में डाल दिया। बता दें कि युवती दिव्यांग थी और उसे एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक ने युवती को इलाज के बहाने आगरा बुलाया, फिर दुबई भेजा और वहां उसे बेच दिया। फिलहाल युवती दुबई में जेल में बंद है और उसे हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है।

कब, क्या और कैसे

शब्बीर खान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी शहजादी (33) आग में जल गई थी, जिससे वह दिव्यांग हो गई। शहजादी रोटी बैंक नामक संस्था से जुड़ी थी और समाजसेवा का काम करती थी। इसी दौरान उसकी फेसबुक पर आगरा निवासी युवक उजैर पुत्र मतलुब से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

इलाज के बहाने दुबई ले गया

उजैर ने शहजादी को साल 2021 में आगरा बुलाया और कहा कि यहां के डॉक्टर अच्छे नहीं हैं। उसने दावा किया कि शहजादी का इलाज दुबई में कराया जाएगा। शहजादी ने उसकी बात मान ली और उजैर ने उसका वीजा बनवाया। इसके बाद वह शहजादी को लेकर दुबई चला गया।

दुबई पहुंचने पर उजैर ने शहजादी को आगरा निवासी फैज अहमद और नदिया के पास भेजा और वहां उसे उनके हाथों बेच दिया। उजैर ने शहजादी के गहने, दिव्यांग कार्ड, एटीएम कार्ड आदि अपने पास रख लिए और शहजादी का बैंक में जमा सारा पैसा, दिव्यांग पेंशन आदि भी निकाल लिया। इसके बाद उसे दुबई में ही छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Lucknow में लापता बेटी की खोज में पिता की गुहार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद

दुबई में हत्या के आरोप में फंसाया

कुछ दिन बाद, दुबई में फैज के सात वर्षीय बेटे की गलत इलाज के कारण मौत हो गई। फैज ने शहजादी को इस हत्या के मामले में फंसा दिया। वहां की अदालत ने शहजादी को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। वर्तमान में शहजादी दुबई की जेल में बंद है।

कानूनी कार्रवाई और पिता की याचिका

इस गंभीर मामले को देखते हुए बांदा सीजेएम भगवान दासगुप्ता ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस को मानव व्यापार, धोखाधड़ी आदि के आरोपों में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पिता शब्बीर खान की याचिका पर कोर्ट ने दुबई के फैज अहमद, नदिया और अन्य तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

शहजादी की स्थिति को देखते हुए उसके पिता ने न्याय की अपील की है और मांग की है कि उसकी बेटी को फांसी की सजा से बचाया जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।

यह भी पढ़ें: Noida में शादी समारोह के दौरान ‘बार ऑन कार’, सड़क पर शराब की पार्टी, 4 लोग गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी