Site icon Sachchai Bharat Ki

Bank Holidays In March: क्या 31 मार्च को बैंक रहेंगे बंद? जानें RBI का कहना

Bank Holidays In March: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने एक जरूरी ऐलान किया है। सरकारी कामकाजी की वजह से एक बेहद जरूरी फैसला लिया गया है जिसके मुताबिक, 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद लेनदेन करने वाले सभी बैंक खुले रहेंगे। 31 मार्च के दिन चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन है और रविवार भी। जिस वजह से यह फैसला लिया गया।

आरबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सरकारी ट्रांसेक्शन में किसी भी संभावित देरी को रोकना के लिए सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में ट्रांसेक्शन संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। वही, एजेंसी बैंकों को सलाह दी गई है कि वे 31 मार्च, 2024 को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें।

यह भी पढ़े: Badaun Murder Case: “मैंने कुछ नहीं किया”, यूपी डबल मर्डर में हत्यारे के भाई ने किया आत्मसमर्पण

जानें कौन- कौन के खुले रहेंगे बैंक

अगर आपका खाता इन बैंकों में से किसी में है तो जरूर जाने ये लिस्ट- सरकारी बैंकों में- बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल है।

यह भी पढ़े: Ram Mandir Visit: रामलाल के दर्शन कर लगाये प्रियंका ने ‘जय सिया राम’ जयघोष

वही, निजी सेक्टर के बैंक में एक्सिस बैंक लिमिटेड, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, डीसीबी बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड शामिल है।

यह भी पढ़े: ECI ने सरकारी मैसेज भेजने पर लगाई रोक, कांग्रेस और टीएमसी को आपत्ति

आने वाली इन दिनों रहेगी छुट्टी

तिथिउत्सव / अवसरबैंक बंद रहेंगे?
22 मार्च 2024बिहार दिवसहाँ
25 मार्च 2024होली / धुलेटी / डोल जात्रा / धुलण्डीहाँ
26 मार्च 2024याओसांग दूसरा दिन / होली याओसांगहाँ
27 मार्च 2024होलीहाँ
29 मार्च 2024गुड फ्राइडेहाँ (छोड़कर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में)

यह भी पढ़े: IVF Law: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मूसेवाला की मां के आईवीएफ उपचार पर पंजाब सरकार को भेजा नोटिस, क्या है IVF के कानून

Exit mobile version