Site icon Sachchai Bharat Ki

Bankata Police ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Bankata Police

Bankata Police

Bankata Police: बुधवार को प्रभारी निरीक्षक थाना बनकटा द्वारा एकडंगा पंडित रोड के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया स्विफ्ट डिजायर वाहन BR.01.BT.6538 की तलाशी के दौरान वाहन में छिपाकर रखी 7 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 8 पेटी देशी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रूपये है बरामद किया गया। इस संबंध में अभियुक्त 1.बृजेश कुमार राजभर पुत्र रामलाल राजभर निवासी चित्र विश्राम थाना गुठनी जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही जा रही है।

ये भी पढ़िए: समाज के अंतिम व्यक्ति को समर्पित है योगी सरकार: Swatantra Dev Singh

जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
देवरिया: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ तीन परीक्षा केद्रों यथा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, बीआरडी कॉलेज तथा एसएसबीएल कालेज में आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-23 की लिखित परीक्षा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाये रखने एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज देवरिया पहुंचे। परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य गोपाल दत्त शुक्ल ने जिलाधिकारी को परीक्षा के दृष्टिगत विद्यालय में की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कई कक्षों का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता किसी भी दशा में भंग नहीं होनी चाहिए,अन्यथा दोषी अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी परीक्षा केंद्र बीआरडी कॉलेज तथा एसएसबीएल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां जिलाधिकारी ने निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों को पेयजल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय आदि सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

Exit mobile version