Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दर्दनाक हादसे से इलाके में सनसनी मच गई है। घाघरा नदी में नहाने गए 4 बच्चें गहरे पानी में डूब गये। बच्चों के डूबने की आवाज सुन पास के खेत में जुताई कर रहा किसान और उसका चचेरे भाई बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से वह भी डूब गया। बताया जा रहा है कि डूबने वालों में से दो सगे भाई थे। अन्य उनके रिश्तेदार हैं। जानकारी के मुताबिक, 3 लोगों के शव निकाले गए। 2 की तलाश में फ्लड यूनिट और SDRF की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उनका पता नहीं चला। हादसे के बाद से नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। वही, हादसे की सूचना पुलिस को कर दी गई है।
यह भी पढ़े: Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर के फेसबुक पेज को किया हैक कर अश्लील तश्वीर डाली, प्रशासन में मचा हड़कंप
सर्च ऑपरेशन जारी
टिकैतनगर थाना के चिर्रा गांव के पास घाघरा नदी में शनिवार की दोपहर नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी में चले गए। इनको बचाने गया युवक भी नदी के तेज प्रवाह के पानी में समा गया। ग्रामीणों और गोताखोरों ने तीन बच्चों के शवों को नदी से निकाला। एक युवक और 2 बच्चों की तलाश की जा रही है। डूबने के खबर मिलते ही मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद है। सर्ज ऑपरेशन कल रात को रोकना पड़ा था। रविवार सुबह 6 ब जे फिर फ्लड यूनिट और एसडीआरएफ की टीम घाट पर सर्च ऑपरेशन करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े: Salempur: बुजुर्ग को पिलाया जबरन शराब, इलाज के दौरान मौत, जहर देने का आरोप
आला अधिकारी मौजूद
डूबने वाले बच्चों में चिर्रा गांव निवासी मो. शकील का पुत्र अहमद रजा (15) अपने छोटे भाई हमजा (12), गांव के अपने साथी शाफे अहमद (12), महमूद आलम व अमान (10) में शामिल है। वहीं, खेत में काम कर रहे नूर आलम (26) ने अपने चचेरे भाई साफेद भी बचाते हुए नदी में समा गये।
जानकारी के मुताबिक, गोताखोरों ने शाफे अहमद, अमान और हमजा के शव को बाहर निकाला। मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह और एएसपी डॉ.अखिलेश नारायण सिंह पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने भी डूबे युवक और बच्चे की तलाश की। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़े: UP Crime: भतीजे के साथ नग्न हालत में थी सुरेख, मां की हवस उसकी ममता पर भारी पड़ गई
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नहाते समय दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और उन्हें बचाने के प्रयास में तीन अन्य भी नदी में डूब गए। उनके अनुसार दो बालकों को मल्लाहों ने बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों की पहचान शाफे अहमद एवं अमान के रूप में की गयी है। एएसपी ने बताया कि एक घंटे बाद एक और बालक का शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला जिसकी पहचान हमजा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े: Banda UP: सुबह जिस कोबरे को बचाया, उसी ने डसकर उतारा मौत के घाट, सांप पकड़ता था मृतक