Site icon Sachchai Bharat Ki

Bareilly: शराब में पानी समझकर मिलाया प्रिजर्वेटिव केमिकल, एक की मौत

Bareilly

Bareilly

Bareilly: कहते है शराब स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है। ये लाइन अपने भी जरूर कही सुनी या पढ़ी होगी। ये बिलकुल जरुरी नहीं है कि शराब पीना ही हानिकारक है। कभी-कभी इसके वजह से लोगो को अपनी जान गवानी पड़ती है। एक ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से आया है। जहाँ तीन दोस्तों ने दारू में पानी की जगह केमिकल मिला लिया। जिसे पीने से एक की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है।

UP News: यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को दिया करारा जवाब, जानिए क्यों ?

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, भूपकिशोर और उसका चचेरा भाई रामेन्द्र थाने के पास फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। जहां उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को बुलाकर शराब पी थी। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ने गलती से डेयरी में दूध को ज्यादा देर सुरक्षित रखने वाला केमिकल मिला लिया। जो फ्रिज में रखा हुआ था उन्हें लगा की बोतल में ठंडा पानी रखा हुआ है। जिसे उन्होंने दारू में मिलाकर पी लिया। उसके बाद तीनो की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में तीनो को सीएचसी ले जाया गया जहाँ एक की मौत हो गई जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रहे है।

पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक फ्रिज से जिस बोतल निकला गया उसमे से केमिकल की गंध नहीं आ रही थी। इसलिए उन्हें यह जरा भी अंदाजा नहीं लगा कि यह पानी है या केमिकल। उन्होंने शराब में मिलाया और पी गए। पीने के कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया दो लोगों कि हालत नाजुक बताई जा रहे है।

सीएचसी के डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि रामेन्द्र को जब तक अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने बताय कि तीनो ही ठेले पर बैठकर शराब पी रहे थे। पानी ख़त्म पर उन्होंने अपने एक दोस्त से दुकान से पानी लाने को कहा, उसने पानी कि जगह प्रिजर्वेटिव लाया जो दूध को ज्यादा देर तक सुरक्षित रखने वाला केमिकल है।

Exit mobile version