Site icon Sachchai Bharat Ki

Barhaj: एक सप्ताह बाद कांस्टेबल अजय सिंह की इलाज के दौरान मौत

Barhaj

Barhaj

Barhaj: 25 अक्टूबर को देवरिया जिले मईल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नरसिंहडाढ व पनिका के बीच राम जानकी मार्ग पर एक बोलेरो और बाइक की भिड़ंत होने की वजह से थाना के गौरा के चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव की मौत हो गई जबकि कांस्टेबल अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। जहाँ कांस्टेबल अजय सिंह की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़े: Deoria News: कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित

दरअसल, 25 अक्टूबर को मईल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नरसिंहडाढ व पनिका के बीच राम जानकी मार्ग पर बोलेरो की टायर फटने से सामने से आ रही मोटरसाईकल और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमे चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कांस्टेबल अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ये भी पढ़े: Ayodhya में स्कूल से लौट रही छात्रा से युवक ने छेड़छाड़ और मारपीट की

वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना (Accident) की जनकारी मईल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मईल पुलिस ने गंभीर रूप से घायल उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव और कांस्टेबल अजय सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव की मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल अजय सिंह का इलाज चल रहा था। हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर किया गया था। लगभग 7 दिन जिंदगी और मौत से लड़ते हुए कांस्टेबल अजय सिंह भी जिंदगी से जंग हार गए।

Exit mobile version