Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक खौफनाक और हैरान करने वाली ख़बर सामने आया है। यहाँ एक कलयुगी माँ ने अपने 5 महीने के बच्चे को पानी की टंकी में टुबकर मौत के घाट उतार दिया। जैसे इसकी जानकारी ससुराल वालों को हुई पुरे घर में कोहराम मच गया। इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। ये ख़बर सुनकर हर कोई हैरान है कि क्या एक माँ अपनी दुधमुंहे बच्चे की इतनी निर्ममता से हत्या कर सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना से सम्बंधित सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर आरोपी माँ को हिरासत में ले लिया। वही सास सहित अन्य परिजनों ने माँ पर बच्चे के हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
यह भी पढ़े: Deoria Wedding: देवरिया बारात जा रही कार का फटा टायर, दुल्हे के भाई समेत 5 की मौत
दरअसल जिले के हर्रैया थाना के अमारी बाजार में उस वक़्त हड़कंप मच गई जब एक माँ ने अपने 5 महीने के दुधमुंहे बच्चे को चाट पर लगे टंकी में डुबाकर मार डाला। मिली जानकरी मुताबिक कलयुगी माँ ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब घर के सभी लोग पड़ोस में शादी समारोह में गए हुए थे। घर में किसी के ना होने पर बहु बच्चे को लेकर छत पर गई पानी की टंकी में तब तक डुबाए रखा जब बच्चे की मौत ना हो गई।
जब परिजन शादी से घर लौटे और बच्चे का शव देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। जब सुसराल वालों ने बहुत से बच्चे की मौत की वजह पूछा तो उसने बताया की मासूम को मैंने ही मारा है। ये सुनकर ससुराल वालों के कानों को यकीन ही नहीं हो रहा था। उन्हें यकीन ही नहीं रहा था की एक माँ अपने जिगर के टुकड़े को कैसे मौत के घाट उतार सकती है।
यह भी पढ़े: Saharanpur: प्रेम-प्रसंग में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया
ससुराल वालों पुलिस को बताया कि बहु पर भूत-प्रेत का साया है, जिस वजह से बहू ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना के बारे में डीएसपी अशोक मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।