Site icon Sachchai Bharat Ki

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका

उत्तर प्रदेश सहित देश के 5 राज्यों में चुनाव का एलान हो चुका है, सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्यासी उतने में जुटी हुई हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश से बीजेपी के लिए एक बुरी ख़बर सामने आयी हैं। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में श्रम, रोजगार और समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया हैं।

पार्टी ज्वाइन करने के बाद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयां दिया हैं कि-
आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए,अभी 10 से 12 और विधायक देंगे इस्तीफ़ा,मैं 1 से 2 दिन में पूरी स्थिति से मीडिया को रूबरू करायूँगा कि मुझे क्या करना हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति स्वामी प्रसाद मौर्य के चारों तरफ घूमती है जिन नेताओं को घमंड था कि वो बहुत बड़े तोप हैं उस तोप को मैं 2022 के चुनाव में ऐसा दागूंगा, ऐसा दागूंगा कि उस तोप से भारतीय जनता पार्टी के नेता ही स्वाहां हो जाएँगे।

इसके अलावा मौर्या ने इस्तीफ़े की वजह बताते हुई कहा कि-
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफ़ा देने का एलान करते हुए इस्तीफ़े की वजह बताई
उन्होंने कहा कि, “योगी सरकार में दलितों, किसानों, छोटे व्यापारियों और ग़रीबों की घोर उपेक्षा हुई.”

स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी ज्वाइन करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा- सामाजिक न्याय और समता-समानता कि लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य नेताओ, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान स्वागत एवं अभिनन्दन।

Exit mobile version