sanjay singh aam aadmi party,sanjay singh arrest,sanjay singh ed,sanjay singh aap,aap mp sanjay singh,sanjay singh, Arvind kejriwal, Sanjay singh statement on Kejriwal, liquor scam, Delhi liquor scam, Magunta Reddy, TDP MP Magunta Reddy, Raghav Reddy, Corruption, Delhi, AAP, Aam Aadmi Party, BJP, Sanjay singh Allegation on BJP, ED,

Sanjay Singh: AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से रिहा होने के बाद लोगों के सामने अपनी बात रखते दिख रहे है। हालांकि कोर्ट की तरफ से कुछ शर्तों पर उन्हें बेल मिली थी। जिनमें से पासपोर्ट जमा कराना, लोकेशन शेयर करना, केस की जांच में सहयोग देना और इस केस को लेकर कोई टिप्पणी या बयान नहीं देना शामिल था। संजय सिंह को शुक्रवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शराब घोटाले के पीछे का सच बताया। सिंह ने शराब घोटले के पीछे भाजपा का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि, वे अपने मामले में कुछ नहीं बोल सकते लेकिन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बारें में बोल सकते है।

यह भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: संजय सिंह को मिली राहत, आखिर कौन-सी शर्तों पर तय हुई जमानत

संजय सिंह के दिए बड़े बयान

संजय सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति हैं; मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने 3 बयान दिए, उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए। 16 सितंबर को जब मगुंटा रेड्डी से पहली बार ED ने पूछा था कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं? उन्होंने सच बताया और कहा कि उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी। लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में। उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया।

इतना ही नहीं, संजय सिंह ने यह भी बताया कि 10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के 7 बयान लिए गए। इनमें से 6 बयानों में उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा। लेकिन 16 जुलाई को 7वें बयान में उन्होंने अपना रुख बदल लिया और साजिश का हिस्सा बन गए। 5 महीने की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए।

यह भी पढ़े: Congress LS Poll Manifesto: वादों की लंबी लिस्ट जारी, नौकरी से लेकर व्यक्तिगत आज़ादी का बात, जानें क्या है आपके मतलब की बात

कौन है मगुंटा रेड्डी और राघव रेड्डी

दरअसल, मगुंटा रेड्डी आंध्र प्रदेश के बड़े नेताओं में से एक है। वह TDP सांसद हैं। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के टिकट पर ओंगोल लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। अभी तक ओंगोल लोकसभा सीट से चार बार जीत चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में वे टीडीपी की ओर से लड़ रहे है।

TDP सांसद मगुंटा रेड्डी

यह भी पढ़े:  NCERT 12th Class book का कंटेंट हटाया, बाबरी, हिंंदुत्व की राजनीति, गुजरात दंगों के बार में अब ये पढ़ाया जाऐगा

वही, अगर राघव मगुंटा की बात करें तो वह मगुंटा रेड्डी के बेटे हैं। जो दिल्ली शराब घोटाले में गवाह भी है। राघव शराब के बिजनेस से जुड़े हैं और कई अल्कोहल प्रोडक्शन यूनिट्स चलाते हैं। शराब घोटाले में ईडी-सीबीआई ने पिछले साल राघव मगुंटा को अरेस्ट किया था। कई महीने तक जेल में रहने के बाद राघव मगुंटा ने बयान बदला था औऱ बाद में उसे जमानत मिली थी। राघव के बयान के आधार पर केजरीवाल को पकड़ा गया है।

राघव रेड्डी

यह भी पढ़े:  RBI MPC Meet में कौन-कौन से बड़े फैसले? Repo rate 6.5 पर रहा स्थिर, खुदरा महंगाई में 2% का मार्जिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?