Site icon Sachchai Bharat Ki

Bihar: होमवर्क नहीं करने पर स्कूल संचालक ने 7 साल के छात्र को पीटा हुई मौत

Bihar, Sasaram, 7-year-old, student, student beaten to death ,student death, school director, homework

Bihar के सहरसा से दिलदहलाने वाली खबर आ रही है। जिसे सुनकर आपके आंखे फटी की फटी रह जायेगी। महज सात साल के बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर स्कूल संचालक ने इतनी पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है चल रहा है। बताया जा रहा कि पीड़ित आदित्य कुमार सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक निजी स्कूल में एलकेजी का छात्र था। वह पिछले 10 दिनों से हॉस्टल में रह रहा था। उसके माता-पिता पास ही मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने आदित्य के माता-पिता को सूचित किया कि वह बेहोश हो गया है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब तक उसके माता-पिता पहुंचे, पीड़ित बच्चे की मौत हो गई।

क्या कहना है डॉक्टर

डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे नर्सिंग होम आने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। मेरे क्लिनिक पर मृत अवस्था में बच्चे को लाया गया था। मौत कैसे हुई इस पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण से बच्चे की मौत हुई है। वैसे बच्चे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। हो सकता है हार्ट अटैक से भी मौत हुई हो।

इसे भी पढ़े: Chandigarh:15 वर्षीय नाबालिग के साथ हुआ रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

पिता की पीड़ा

आदित्य के पिता प्रकाश यादव ने कहा, हमने अपने बच्चे को 14 मार्च को सहरसा जिले के स्कूल सह छात्रावास में भेज दिया। हमें शुक्रवार को फोन आया कि आदित्य बेहोश हो गया है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हम अस्पताल पहुंचे, तो वह पहले ही मर चुका था। सदर थाने के उपनिरीक्षक बृजेश चौहान ने कहा, मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। हम स्कूल के मालिक को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। वह फरार है। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़े: PM Modi in Karnataka: पीएम ने किया मेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन, बोले- सबके प्रयास से विकसित हो रहा देश

Exit mobile version