Site icon Sachchai Bharat Ki

Bihar: बहन ने कि प्रेमी से शादी तो भाई ने जिन्दा बहन का किया अंतिम संस्कार

Bihar

Bihar: कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हिन्दू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली थी और अपना नाम और धर्म भी बदल लिया था .नतीजा ये हुए कि गुस्साए लड़के के घर वालों ने जिन्दा बेटी का पिंड दान करके मृत्युभोज करवा दिया था.

एक ऐसा मामला Bihar के पूर्णिया जिले से सामने आया है. जहाँ एक हिन्दू लड़की ने शादी से एक दिन पहले ही एक हिन्दू लड़के के साथ भागकर शादी कर ली. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो जिन्दा लड़की कि घास की अर्थी तैयार करके दाह संस्कार कर दिया.

Ayodhya: राम मंदिर अभिषेक समारोह 14 जनवरी से, पीएम को दिया जाएगा न्योता

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूर्णिया जिले के टीकापट्टी गांव के रहने वाले बिहारी गुप्ता के छोटी बहन की शादी होने वाली थी. इसी 10 जून को हल्दी की रश्म हुई थी. रस्म के बाद बिहारी गुप्ता की बहन घर से अचानक लापता हो गई. 11 जून को बिहारी गुप्ता ने टीकापट्टी थाना में अपने ही गांव के सुधांशु कुमार मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कहा कि उसकी बहन को सुधांशु ने अपहरण कर लिया है.

मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जाँच में गई . जाँच में पुलिस को सफलता हाथ लगी और बिहारी गुप्ता के बहन को ढूंढ निकला. उसके बाद उसे ठाणे लाया गया और बिहारी गुप्ता को इसके बहन के बारे में जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद बारी गुप्ता और परिवार के कुछ लोग थाने पहुंचे. वहां लड़की का बयान सुनने के बाद सभी लोगों के होश उड़ गए जब लोगों को पता चला कि लड़की की शादी हो चुकी है.

Ayodhya: राम मंदिर अभिषेक समारोह 14 जनवरी से, पीएम को दिया जाएगा न्योता

लड़की से पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि वो सुधांशु से प्यार करती थी इसलिए उसने सुधांसु के साथ मंदिर जाकर शादी कर ली. साथ उसने बताया कि भाई ने सुधांसु पर जो अपहरण का केस लगाया है वो झूठा है. वह अपनी मर्जी से सुधांशु के साथ गई थी. लड़की के इस बात को सुनकर बिहारी गुप्ता के होश उड़ गए .

बिहारी गुप्ता के इस फैसले दुःखी होकर बिहारी गुप्ता घर आया और अपनी जिन्दा बहन कि अर्थी निकल दी. बिहारी गुप्ता ने घास से अपनी जिन्दा बहन कि अर्थी तैयार की और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बहन की अर्थी लेकर निकल गया. राम नाम सत्य कहता हुआ बिहारी सबसे आगे वहीं पीछे चल रहे लोग ‘जो ऐसा करेगा उसका यही गत होगा’ कहते हुए चल रहे थे. श्मशाम घाट पहुंचने के बाद बहन की का अंतिम संस्कार कर दिया.

बहन के इस फैसले पर बिहारी गुप्ता ने कहा, पिता के मृत्यु होने के बाद अपनी दोनों बहनो को कभी भी पिता कमी महसूस नहीं होने दिया. एक बहन की शादी पहले हो चुकी है और दूसरी बहन की शादी उसके मर्जी से तय किया था. 11 जून को उसकी बारात आनी थी.

हल्दी की रस्म पूरी करने के बाद घर से भाग गई और अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया. हमने उसकी मर्जी से ही रिश्ता तय किया था. यदि उसे लड़का पसंद नहीं था तो परिवार में किसी से कहना तो चाहिए था. बताना चाहिए था कि उसे किसी और से शादी करनी है. उसने भाग कर शादी कर ली इसलिए उसके उसके रिश्ते का दाह संस्कार किया है. आज से मेरी केवल एक बहन है.

बिहारी गुप्ता ने आगे कहा कि अभी तो अपनी छोटी बहन का अंतिम संस्कार किया है अब उसका पिंडदान भी करेंगे और उससे सभी तरह रिश्ते नाते कर दिए है. Bihar

Exit mobile version