Site icon Sachchai Bharat Ki

Bihar: शादी की पहली रात हुआ ऐसा, दूल्हे के उड़े होश, पुलिस से की शिकायत

Bihar

Bihar के भागलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में 21 मई को एक लड़के की शादी हुई थी. लड़का शादी करके लड़की को घर लेकर आया और अपनी जिंदगी बसाने के ख्वाब देखने लगा. इसी दौरान लड़के के साथ ऐसा धोखा हुआ जिसकी कल्पना लड़के ने कभी नहीं की थी. इसके बाद थाने जाकर लड़के ने पुलिस से शिकायत की.

दरअसल, पीड़ित लड़के ने अपनी शिकायत में कहा, 21 मई को उसकी शादी मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहछी लक्ष्मीपुर में धूमधाम से हिन्दू रीती रिवाज से हुई थी. उसके अगले दिन यानि 22 मई को वह दुल्हन को लेकर घर पहुंचा. उसी रात को लगभग सवा दो बजे दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं जाते-जाते वो 1 लाख रूपए, जेवर और शादी में मिले गिफ्ट भी साथ ले गई.

ये भी पढ़े: UP Crime: आइसक्रीम खिलाने के बहाने होटल लेजाकर नाबालिग से दुष्कर्म

लड़के का कहना था कि अभी तो उसके हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, अभी तो उसने पत्नी के साथ घर बसाने का सपना देख रहा था. पीड़ित दूल्हे का कहना है कि शादी से पहले यदि वो दुल्हन के प्रेमी को जानता तो शादी ही नहीं करता. अपने साथ फ्रॉड होने के बाद दूल्हे ने भावनीपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

दूल्हे ने बताया कि मैंने तो शादी से पहले उससे बात भी नहीं की है लेकिन मम्मी से वो अच्छे तरीके से बात करती थी, सोचा नहीं था वो ऐसा फ्रॉड करेगी. अभी पुलिस इस मामले में कार्यवाई कर ही रही थी की उसके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. वीडियो में देखा गया कि दुल्हन क्रेटा गाड़ी से भागी थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी कि तलाश शुरू कर दी और बाद में उसे बरामद भी कर लिया.

ये भी पढ़े: UP Crime: आइसक्रीम खिलाने के बहाने होटल लेजाकर नाबालिग से दुष्कर्म

इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद भी कर लिया गया है. उसके बयान भी दर्ज कराए गए हैं लेकिन पूछताछ में दुल्हन ने पैसे और जेवरात ले जाने की बात से इनकार किया है. Bihar Crime

Exit mobile version