BJP MP Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर, जिन्होंने ना सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में बल्कि हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है। गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला बड़े विवाद में फंसे हुए है। इससे लोकसभा चुनाव पर खासा असर पड़ने की संभावना है। दरअसल, मुंबई की रहने वाली महिला ने 25 साल पहले रवि किशन से शादी करने का दावा किया है। इतना ही नही, सारे सबूत लेकर महिला और उसकी बेटी सीएम योगी से मुलाकात करने की कोशिश कर रही है।
रवि किशन को पिता बताने वाली बेटी ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए अपील की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की वीडियो में सीएम योगी से कहती नजर आ रही है कि इस मामले को लेकर मैं और मेरी मां आपसे मिलना चाहते हैं। मेरे पास पूरे सबूत है। उसके बाद आप जो निर्णय ले।
गोरखपुर की सियासत में असर
लोकसभा चुनाव के पहले चरण 19 अप्रैल में शुरू होने वाला है। दो दिन में मतदान शुरू हो जाएंगे। इस बीज गोरखपुर के लोकसभा सांसद रवि किशन विवादों में घिरते जा रहे है। लखनऊ में अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर रवि किशन को महिला ने अपना पति बताते हुए कहा कि, ‘सांसद रवि किशन उसके पति हैं। दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन, अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते। उनकी शादी रवि किशन से 1996 में मुंबई में हुई थी।’
महिला ने अपनी बच्ची को रवि किशन की बेटी बताते हुए उसे सामाजिक रूप से स्वीकार करने की मांग की है। महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने और उनसे न्याय की मांग की है। महिला ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट जाएंगी।’
यह भी पढ़े: Success Story: सफलता का जितना होगा आसमान, उतनी होगी उड़ना, IAS Ishita Rathi की जानें प्रेरणादायक कहानी
25 साल पुराना रिश्ता होने का दावा
अपर्णा ठाकुर ने मीडिया को बताया था कि वर्ष 1995 में मुम्बई में पत्रकारिता के दौरान वह एक इवेंट में गई थी। जहां उनकी मुलाकात रवि किशन से हुई थी। तभी से दोनों साथ में थे। इसके बाद 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर रवि किशन ने उससे मुंबई में शादी की थी। इस शादी में काफी कम लोग शामिल थे इसलिए उस शादी की कोई तस्वीर भी नहीं है। महिला का दावा है कि पिछले 25 साल से दोनों एक दूसरे को जानते हैं।
वहीं, रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली शेनेवा ने रवि किशन के बारे में कहा कि वे घर पर ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते थे। उनसे मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की है। पिछली बार मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत थी, मैंने उनसे पैसों की मांग की लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए।
यह भी पढ़े: Radhika Merchant Bridal Shower की तस्वीरें सोशल मीडिया मचा रहे धूम, पिंक नाइट सूट थीम दिखे सेलिब्रेटी