BRD Gorakhpur

BRD Gorakhpur: अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज, एकबार फिर गरमा गया। मंगलवार दोपहर एक तीमारदार की करीब एक दर्जन से अधिक जूनियर डाक्टरों पिटाई कर दी। आरोप है कि अपनी मां की आंख का इलाज कराने आए महराजगंज के एक युवक को जूनियर डॉक्टरों ने सिर्फ इसलिए सीढि़यों से घसीटकर पीटा, क्योंकि उसने वार्ड का रास्ता पूछ लिया था।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, महराजगंज जिले के पनियरा इलाके के कमासिन बुजुर्ग के रहने वाले प्रिंस कुमार गुप्ता मंगलवार की दोपहर अपनी मां का इलाज कराने आई विभाग में गया था। मां की आंख में मोतियाबिंद है। जिसके लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। युवक भर्ती पेपर बनवाने के लिए ट्रामा सेंटर गया। ट्रामा सेंटर से भर्ती पेपर लेकर निकाला तो एक जूनियर डॉक्टर से उसने वार्ड का रास्ता पूछ लिया। जिस पर डॉक्टर भड़क गया और गाली देने लगा। गाली देने से मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रिंस अपनी मां को लेकर जाने लगा। वह अभी पुरानी पर्ची काउंटर से होते हुए सीढ़ी से पहले तल पर पहुंचा ही था कि आरोपी जूनियर डॉक्टर फोन करके अपने अन्य साथी डॉक्टर को बुलाया और खुद पीछे-पीछे आ गया।

यह भी पढ़े: Gorakhpur: अकेला देख मासूम बच्ची के साथ मौलवी ने की छेड़खानी, जनता हुई आक्रोशित

इलाज करने गई मां को भी मारा

जब सीढि़यों से घसीटकर तीमारदार को पीटा, तो बीच-बचाव करने गई उसकी मां का एक जूनियर डॉक्टर ने हाथ पकड़कर मरोड़ दिया, जिससे महिला के हाथ में चूड़ी टूटकर धस गई। पीटने के दौरान पुराने पर्ची काउंटर के बाहर पार्क की ग्रील भी टूट गई। पिटाई में घायल युवक ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस नहीं दर्ज किया है।

112 पर की शिकायत

घायल युवक ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी। मेडिकल काॅलेज पुलिस चौकी के सिपाही पहुंचे और घायलों को पुलिस चौकी पर ले आए। पीड़ित ने तहरीर दी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज  प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। घटना की जांच कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह अभी मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: Kanpur Special: महिला ने रोड पर किया हंगामा, चौराहे पर निकालने लगी कपड़े, आखिर क्या है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?