देवरिया में शादी करने के एक अनोखा मामला देखने को मिला है, देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र में युवक रणविजय पांडेय और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा गुड्डी कुशवाहा ने जीवन साथी बनने की राह में आये हर दिवार को तोड़कर भाटपाररानी थाने में शादी रचा ली। इनकी शादी परिजनों ने दूसरी जगह तय कर दी थी जिसके वजह से दो दिन पहले दोनों ने शादी करने के लिए थाने में गुहार लगाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, खामपार थाना के ग्राम माड़ीपुर की मूल निवासी गुड्डी कुशवाहा माता-पिता के साथ बेलपार पंडित में रहती हैं। इसी मकान में ग्राम खैराट निवासी रणविजय पांडेय भी किराए पर कमरा लेकर करीब तीन साल से रहते हैं।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर : घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या।
कुछ साल पहले दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि दोनों ने शादी करने के लिए ठान लिया, लेकिन युवती की शादी कुछ समय पहले परिजनों ने दूसरी जगह तय कर दी थी। इस बात की जानकारी दोनों को मिलते ही युवती ने जिस जगह घर के लोगों ने शादी तय की थी, वहां पहुंच कर युवती ने विवाह करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर: खेतों में दौड़ रही करंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
उसके बाद दोनों मंगलवार को भाटपाररानी थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी कि दोनों शादी करना चाहते हैं। पुलिस ने उम्र की जानकारी कर दोनों के परिजनों को बृहस्पतिवार को थाने बुलाया और आपसी रजामंदी बनायीं। उसके बाद दोनों ने वर माला डाल कर परिणय सूत्र में बंध कर सभी रुढ़िवादी विचारधाराओं को झूठा साबित कर दिया।
एसओ दिलीप सिंह ने बताया कि दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। उसके बाद दोनों ने थाने में वर माला डालकर शादी कर ली। दोनों ने पुलिस से शादी कराने के लिए गुहार लगाई थी।