Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जायेंगे। यहाँ एक बहू ने पति से तलाक के बाद सास के साथ ही शादी करके सम्बन्ध बनाना चाहती है। बहु के इस प्रस्ताव को सुनकर सास के पैरों तले जमीन खिसक गई। बहू अपनी सास से समलैंगिग सम्बन्ध बनाना चाहती है। सास,पति और अन्य लोगों के समझने के बाद भी बहू अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है।
यह भी पढ़े: UP Incident: पलक झपकते हुआ सब खाक, मां और ढाई माह का बच्चा जिंदा जले, पिता भी झुलसा
खानपुर (Bulandshahr) थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपनी सास से कहा, मैं अपने पति को तलाक देकर आपके साथ रहना चाहती हूँ। उसने आगे कहा हमारे बीच सास-बहू का नहीं पति-पत्नी का सम्बन्ध है। मैं तुमसे शादी करना चाहती हूँ और समलैंगिग सम्बन्ध बनाना चाहती हूँ। शनिवार को पीड़ित सास एसएसपी कार्यालय पहुंची और बहू के दोहरे चरित्र के बारे में बताते हुए कार्यवाई की मांग की।
मूल रूप से खानपुर के एक गांव के रहने वाली एक महिला ने बताया कि फ़िलहाल वो अपने पति और पुत्र के साथ दिल्ली में रहती है। कुछ साल पहले उसने अपने बेटे की शादी बुलंदशहर की रहने वाली एक लड़की से किया था। लेकिन अब उसकी बहुत अपने पति से तलाक लेकर अपनी सास के साथ रहना चाहती है। पीड़ित सास ने बताया की उनके बहू उनसे शादी करके समलैंगिक सम्बन्ध बनाना चाहती है। सास,पति और अन्य लोगों के समझने के बाद भी बहू अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है।
यह भी पढ़े: UP Crime: चाची के प्यार में पागल भतीजे को चाचा ने गोली मारकर की हत्या
पीड़ित सास ने जब बहू से पूछा की अब उनकी उम्र काम बची है उनकी मौत के बाद वो क्या करेगी फिर बहू ने जवाब दिया कि उनके साथ ही जान देगी। पीड़ित सास का कहना है कि उनकी बहू कहती है कि शादी से पहले जब उसने उन्हें पहली बार देखा था तभी उनसे प्यार हो गया था। अब बहू अपनी सास को ससुर के साथ भी नहीं रहना देना चाहती है।
साथ ही महिला का आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिनों पहले जब उन्होंने बहू के मायके वालों से शिकायत की तो उन्होंने बहू के साथ मिलकर 20 लाख रुपये की मांग कर दी। पूरा परिवार आरोपी बहू व उसके मायके वालों के कृत्य से दहशत में है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि वीडियो प्रकरण संज्ञान में आया है, लेकिन इस तरह का कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। Bulandshahr