Site icon Sachchai Bharat Ki

भटनी: खुलेआम सड़क किनारे जल रहा कूड़ा लोगों के लिए बना मुसीबत

नगर पंचायत प्रशासन भटनी बाईपास मार्ग के दोनों तरफ हर रोज नगर का कूड़ा फेंका जाता है। इस कूड़े पर आए दिन आग की लपटें आसानी से देखी जा सकती हैं। हालांकि नगर पंचायत भटनी का कहना है कि राह चलते कोई इन कूड़ों पर आग लगा देता है। जलता हुआ यह कूड़े का ढेर आसपास की हजारों आबादी के लिए मुसीबत बन गया है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: सियार के आतंक से परेशान ग्रमीणो ने ली राहत साँस।

नगर पंचायत में करीब 12 वार्ड हैं। नगर के सभी वार्ड से प्रशासन वाहन लगाकर सड़क किनारे रखे कूड़ों को उठाकर निस्तारित करता है। कूड़ों को निस्तारित करने के लिए कोई स्थान निर्धारित न होने के कारण सुबह ये वाहन सड़कों के किनारे ही इसे फेंक देते हैं। इन कूड़ों की सफाई के लिए इसे आग के हवाले कर दिया जाता है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: मईल पुलिस ने गोवंश पशु से भरा ट्रक के साथ 6 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

कूड़ों पर रखे प्लास्टिक आदि के धुएं वातावरण को प्रदूषित करते हैं। लोगों कहना है कि प्रदूषण रोकने के लिए भले ही किसानों को पराली जलाने तथा दीपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लग गया हो। लेकिन अब कूड़ों के जलाने पर प्रदूषण फैलता है तथा इस पर भी जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो इसे कौन तय करेगा ? नगर में हर रोज जगह जगह फैले कूड़े के ढेरों पर आग की लपटे नगर पंचायत के जिम्मेदारों को नहीं दिखायी दे रहा है।

Exit mobile version