Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में ईद की छुट्टी होने के बावजूद एक स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आज यानी 11 अप्रैल के दिन सरकार छुट्टी होने के बावजूद एक स्कूल खुला हुआ था। गुरुवार सुबह स्कूल बस जब बच्चों को लेकर आ रही वो अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 35 से 40 बच्चे मौजूद थे। हादसे होने के बाद 6 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। जिसके बाद बच्चों के पास के अस्पताल ले जाएगा। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते 5 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 1 बच्चें की मौत इलाज के दौरान हुई। गंभीर रूप से घालय होने के कारण बच्चे को वेंटिलेटर था।
यह भी पढ़े: Aligarh Lok Sabha seat: चप्पलों की माला पहनकर क्यों किया प्रचार, क्या है चप्पल पहने के पीछे की वजह
महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा कनीना में स्थित GLP पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। उन्हानी गांव के पास स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई।सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इस हादसे की वजह ओवरटेक बताया जा रहा है। बताया जा रहा कि स्कूल बस का ड्राइवर शराब के नशे में था।
शराब के नशे में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस का ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था। लोगों का कहना है कि बस काफी तेज स्पीड में चल रही थी और संतुलन खोने के बाद बस पेड़ से टकरा गई। इससे बड़ा हादसा हुआ और कई बच्चे गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े: Sandeshkhali: CBI को नहीं लेनी होगी TMC से अनुमति, अदालत की निगरानी के जांच
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 30-40 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी मामले की जांच जारी है। उन्होने बताया कि ड्राइवर नींद में था या नहीं या उसने नशा किया था। अभी इसकी जांच होगी। उसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां है। उसके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्टी नहीं की थी।
यह भी पढ़े: Delhi Murder: प्यार में मिला धोखा, ‘लिव-इन’ पार्टनर ने हत्या कर अलमारी में डाली शव, इस दबाव से था परेशान