Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: केन्द्र प्रभारियों को लापरवाही न बरतने के लिए किया आगाह

देवरिया: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) नागेन्द्र कुमार सिंह ने धान खरीद की समीक्षा की। समीक्षा में कृषकों के धान विक्रय हेतु किये पंजीयन के सत्यापन के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया कि सभी तहसीलों में सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय।

धान खरीद के सम्बन्ध में समीक्षा में यह पाया गया कि सभी क्रय केन्द्रों पर 596.580 मी.टन 197 किसानों से खरीद हुई है। खरीद की प्रगति बहुत धीमी है, जिस पर उन्होने सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि खरीद में प्रगति लायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

ये भी पढ़िए: बरेली: बकरी चराने गई 6 साल की बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म, पंचायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा


जिन किसानों का धान क्रय केन्द्रों पर लिया जा रहा है, क्रय के 72 घण्टे के अन्दर उन किसानों के बैंक खाते में धान का मूल्य पी.एफ.एम.एस. के माध्यम कराया जाय। क्रय एजेंसियां सभी केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करें कि कृषक धान विक्रम पूर्व पंजीकरण करा लेने व उनकी भूमि, उसमें बाये गये धान व बैंक एकाउण्ट का सत्यापन समय से हो जाय।

बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सचिव मण्डी तथा पी०सी०एफ०, यू०पी०एस०एस०, पी०सी०यू०, भा०खा०नि० जिला प्रबन्धक के अलावा सभी विपणन निरीक्षक के साथ बैठक की गयी। अन्त में किसान पंजीकरण व सत्यापन में तीव्रता लाने च खरीद में प्रगति के निर्देश दिये गये। सभी को यह निर्देशित किया गया कि इसमें किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं अपनायेंगे।

Exit mobile version