Site icon Sachchai Bharat Ki

Bajaj Finance Limited में निवेश करने का लालच देकर ठगे 7.5 लाख रुपये, मामला दर्ज

Bajaj Finance Limited में निवेश करने का लालच देकर ठगे 7.5 लाख रुपये, मामला दर्ज

Bajaj Finance Limited में निवेश करने का लालच देकर ठगे 7.5 लाख रुपये, मामला दर्ज

हरियाणा (Haryana) में अपराध (Crime) लगातार बढ़ रहा है। जहां एक तरफ साइबर ठगों (cyber thugs) ने आतंक मचाया हुआ है तो दुसरी तरफ लोगों को इंवेस्ट करने के नाम पर चुना लगाया जा रहा है। ताजा मामला हरियाणा के अंबाला जिसे से सामने आया है जहां कंपनी द्वारा कब्जे में लिए गए वाहनों को सस्ते दाम में दिलवाने और जमा राशि पर लाभ दिलवाने का लालच देकर अंबाला शहर निवासी सुधीर चोपड़ा (sudhir chopra) से शहर के रहने वाले विकास सूद ने 7.5 लाख रुपये का चूना लगा दिया। शहर थाना पुलिस (City Police Station) ने केस दर्ज (Case registered) कर जांच शुरू कर दी है। शिवालिक कालोनी (Shivalik Colony) अंबाला शहर निवासी सुधीर चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुराने वाहनों को खरीदने और बेचने का काम करता है।

यह भी पढ़ें:- Deoria में एसपी ऑफिस पहुंची Arshi Khan, सिपाहियों में मची selfie लेने की होड़, वीडियो वायरल

आरोपी विकास सूद जोकि बावा विहार सेक्टर-9 का रहने वाला है। वह भी पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त का काम करता है और उसके पास बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) की फ्रेंचायजी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित विकास सूद जनवरी 2021 में उसके संपर्क में आया था। आरोपी ने उसे बताया कि वह सेकेंड हैंड वाहनों की बिक्री और खरीद का व्यवसाय भी करता है। उसने उसे बताया कि उसके पास बजाज फाइनेंस लिमिटेड की अधिकृत फ्रेंचायजी है।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने उसे अपना वित्तीय कोड जारी किया है। विकास सूद ने उसे बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ निवेश करने का लालच दिया, क्योंकि हर महीने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा बहुत से नए वाहन कब्जे में लिए जाते हैं। उसने शिकायतकर्ता से कहा कि वह जो भी रुपये लगाएगा उसपर वह उसे अच्छा प्रोफिट देगा साथ ही जो नया वाहन कंपनी कब्जे में लेगी उसे वह बेहद कम कीमत पर दिलवा देगा।

यह भी पढ़ें:- UP में सामने आया एक और पेशाब कांड का Video, युवक का सिर मुंडवाया कर चेहरे पर किया पेशाब

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गया और उसने 18 फरवरी 2021 को 1.50 लाख रुपये, 25 फरवरी को दो लाख, 31 अगस्त 2021 को 50 हजार दो सितंबर 2021 को दो लाख और सात सितंबर को डेढ़ लाख रुपये बजाज फाइनेंस लिमिटेड के खाते में आरटीजीएस करवाए। लेकिन इसके बाद आरोपित ने न तो उसे कोई भी वाहन दिलवाया न ही उसे रुपये वापस दिए।

https://youtu.be/YyuT2dF__Z0
Exit mobile version