Site icon Sachchai Bharat Ki

Cold Drink Effect: कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीने से हो सकते कई नुकसान, जानें सेहत पर इसका प्रभाव

Cold Drink Effect

Cold Drink Effect: गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक्स का आनंद लेना एक सामान्य बता है। जब धूप और गरमी बढ़ती है तो लोग का रुझान कोल्ड ड्रिंक्स की ओर बढ़ता है। चाहे ये कोल्ड ड्रिंक बाजार से लिया जाए या घर पर बनाया जाए, इनका स्वाद और मज़ा हर किसी को आता है, लेकिन इससे कई बीमारियां हो सकती है। ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर में कई परेशानियां हो सकती हैं। आएये जानते है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से क्या-क्या नुकसान होते है।

कोल्ड ड्रिंक से हो सकते कई नुकसान

हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक्स में शुगर और कैलोरी के अलावा कोई पोषक तत्व नहीं होते हैं। इसलिए अगर ज्यादा मात्रा में आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल करें तो इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। शारदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ भुमेश त्यागी ने बताया कि शुगरी ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस और एनर्जी ड्रिक्स शरीर में कैलोरी बढ़ाती हैं जिससे मोटापा तेजी से बढ़ता है। इससे डायबिटीज का खतरा भी तेज होता है।

यह भी पढ़े: Ghee Benefit in Empty Stomach: चमकती त्वचा से लेकर दिल के लिए लाभदायक, खाली पेट घी के जानें ये 5 फायदें

कोल्ड ड्रिंक पीने से हो सकती है ये परेशानी

  1. लिवर- ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने से लिवर पर असर पड़ता है। इससे नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर होने का रिस्क रहता है। ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक्स लिवर में पहुंचती हैं और फ्रक्टोज को फैट में बदल देती है। ऐसी कंडीशन में लिवर में फैट जमने लगता है।
  2. दिमाग- कई रिसर्च में ये पाया गया है कि ज्यादा शुगर और प्रोसेस्ड फूड आपके दिमाग को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ये चीजें मस्तिष्क के लिए हार्ट मेडिसिन का काम करती हैं। इनका सेवन करने से लत लग जाती है। जब आप इन चीजों को एडिक्ट होने लगते हैं तो इससे दिमाग पर असर पड़ने लगता है।
  3. पेट- ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक पीने से पेट पर चर्बी जमा होने लगती है। कोल्ड ड्रिंक्स में फ्रक्टोज  पाया जाता है, जो पेट के आसपास फैट के रूप जमा होने लगता है। इसे आंत की चर्बी भी कहते हैं। इससे हार्ट और डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।
  4. शुगर लेवल हाई- ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स पीने से इंसुलिन रजिस्टेंस हो सकता है,  ऐसे में ब्लड शुगर हाई हो जाता है। इंसुलिन एक हार्मोन है जो खून से ग्लूकोज को कोशिकाओं तक पहुंचाता है। जब आप कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो कोशिकाएं इंसुलिन के प्रभाव के प्रति कम संवेदनशील होने लगती हैं।
  5. मोटापा- ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर में एक्स्ट्रा शुगर जाती है जिससे मोटापा तेजी से बढ़ता है। इससे शरीर के ज्यादातर सभी अंगों को नुकसान होता है। शुगर वाले ड्रिंक्स पीने से शरीर में लेप्टिन रजिस्टेंस हो सकता है, जो मोटापे का कारण बनता है।
Exit mobile version