Site icon Sachchai Bharat Ki

Coronavirus Update: 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले

coronavirus cases in india,coronavirus,coronavirus update,corona update,covid-19 cases in india

Coronavirus Update: एक बार फिर कोरोना का डर सभी को सताने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना के मामलों में लगातार 6 हफ्ते से बढ़ोतरी हो रही है। कुछ ही दिन में कोरोना के 500 से भी ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 796 नए केस समाने आए हैं। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है। वहीं, भारत में अभी 5,026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। देश में 109 दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच हजार के पार पहुंची है।

ये भी पढ़े: Dearness Allowance: डीए पर आज कैबिनेट ले सकती है बड़ा फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,795 हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोविड-19 के 5,026 उपचाराधीन मरीज हैं, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

अभी तक कुल 4,41,57,685 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी, 8 की हुई मौत

Exit mobile version