Site icon Sachchai Bharat Ki

Cyber Crime: शॉर्ट Video देखना पड़ा महंगा, 5.50 की लगी चपत

Cyber Crime

Cyber Crime: यूपी के गाजियाबाद सोशल मीडिया से जुड़ी एक खबर मिली, जिसमें मीडिया का इस्तेमाल करते हुए शॉर्ट विडियो देख एक शख्स ठगी का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, शेयर ट्रेडिंग में 6 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ऑटोमोबाइल कंपनी के मैनेजर के साथ ठगी कर ली गई। पीड़ित ने इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला

क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रहने वाले हरीश शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए हरीश ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर विडियो देख रहे थे। उसमें एक शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा विडियो था। उसमें दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा एफएचटी ऐप खुला। वह पहले ट्रेडिंग कर चुके थे तो उसे समझने लगे। इसके बाद उनके पास एक कॉल आई और उसने खुद को कंपनी से बताकर स्कीम की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने 5 लाख 50 हजार रुपये कंपनी के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें: Cyber Crime News: क्राइम में टेलीकॉम का बड़ा हाथ, DoT ने 1.66 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटें

यह रकम कुछ ही समय में 8 लाख 50 हजार हो गया। उन्होंने उसमें से 42 हजार रुपये निकाले भी लेकिन बाद में आरोपियों ने रुपये निकालने के लिए 20 फीसदी टैक्स मांगा।

पुलिस ने दी जानकारी

ठगी के बारे में पता चला तो हरिश ने पुलिस से शिकायत दर्ज की। एडीसीपी क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रहने वाले हरीश शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए उसके बारे में भी पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Cyber Crime Break : महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक सामुदायिक पहल

Exit mobile version