देवरिया जिले के नदावर पुल के पास शुक्रवार की दोपहर एक अधेड़ का शव लोगों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर एक साइकिल, बैग व झोला बरामद हुआ। हालांकि, अभी तक परिवार के लोगो का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़िए: खामपार पुलिस द्वारा 10000 रू. इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नदावर पुल के पास सड़क के किनारे अधेड़ का शव लोगों ने देखा। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ।
ये भी पढ़िए: देवरिया: गलती से आया 17 करोड़ 76 लाख 93 हजार 925 रुपए का बिजली बिल
आधार कार्ड में उसका नाम अशोक कुमार श्रीवास्तव व पिता का नाम राम अशीष सिंह दर्ज है। जिसका पता गोपालगंज जनपद के नालंदा धनवाडीह गांव है। पुलिस ने उस पते पर घरवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि नदावर पुल के पास एक शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।