UP News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के ठाकुरगंज थाना (Thakurganj Police Station) पुलिस पर शुक्रवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) को पकड़ने गई पुलिस टीम (Police Team) पर हुए पथराव में दारोगा और सिपाही घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 12 से अधिक लोगों पर हत्या का प्रयास का केस, अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज (Case Registered) किया है। पांच लोगों को पुलिस टीम ने हिरासत (Custody) में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में पहुंची ASI Survey Team, तहख़ाने में छुपे हुये हैं महत्वपूर्ण तथ्य
ठाकुरगंज थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि इकबाल नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर हुक्की पर दो अगस्त को मारपीट और बलवा की धाराओं में ठाकुरगंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार की देररात सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर एक धार्मिक जलसे में शामिल होने की सूचना मिली थी। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर उसके परिवार और करीबियों ने पथराव कर दिया। कस्टडी से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले गए। पत्थरबाजी में दरोगा और सिपाही घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं, मौके से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।