Delhi Murder Case: लिव-इन साथी को धोखा देने के मामले में दिल्ली से एक खबर आ रही है। खबर के मुताबिक, अपनी ‘लिव-इन’ साथी की हत्या करने और द्वारका के मकान में एक अलमारी में उसका शव छिपाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विपल टेलर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया और उसे दिल्ली वापस लाया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला 4 अप्रैल को सामने आया। एक दिन पहले ही मृतका के पिता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन से अपनी 26 वर्षीय बेटी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। लड़की के बारे में जानकारी देते हुए मृतका के पिता ने उसके लिव-इन पार्टनर विपल टेलर के बारे में भी बताया और आशंका जताई कि विपल ने ही हत्या की होगी।
यह भी पढ़े: Aligarh Lok Sabha seat: चप्पलों की माला पहनकर क्यों किया प्रचार, क्या है चप्पल पहने के पीछे की वजह
जानकारी पाते ही, पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी। तहकीकात से मालूम हुआ कि लिव-इन पार्टनर विपल टेलर ने हत्या कर उसके शव को द्वारका में छुपा दिया था। इतना नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार भी हो गया था। उसने केस को गलत दिशा देने के लिए शव को डाबड़ी इलाके से द्वारका के रजापुरी के एक मकान में रखे अलमीरा में छुपा दिया था। बता दें, दिल्ली पुलिस इस मामले की तहकीकात में हत्या के दिन यानी चार अप्रैल से जुट गई थी। लेकिन कामयाबी आठ अप्रैल को हासिल हुई। आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी अंकित सिंह ने बता कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या के समय विपल घर में ही मौजूद था। और रात करीब 9 बजे अपनी गाड़ी से निकल गया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। तभी पुलिस को पता चला कि विपल ने सोहना से मुंबई एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पार किया था। इसके बाद पुलिस की एक टीम को कार का पीछा करने के लिए भेजा गया। टीम ने दिल्ली से लेकर राजस्थान के उदयपुर तक विपुल की कार का पीछा किया। वो इतना शातिर था कि बार बार पुलिस को गुमराह करने के लिए रास्ता बदल रहा था।
यह भी पढ़े: Share Market Record: 75 हजार पार गया सेंसेक्स, निफ्टी के साथ ऑटो इंडेक्स में भी दिखी मजबूती
हत्या की क्या है वजह
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लिव इन पार्टनर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह एक कुख्यात अपराधी है, जो पहले हत्या के प्रयास और एनडीपीएस अधिनियम के उल्लंघन सहित 10 वारदात को अंजाम दे चुका है।
यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal Plea: क्या केजरीवाल के लिए खुलेंगे तिहाड़ का ताला? गिरफ्तारी के टाइमिंग पर उठाए सवाल