Site icon Sachchai Bharat Ki

Delhi, Price hike: आम आदमी की जेब से वार, होली से पहले LPG हुए महंगे

cooking gas price hike,price hike,gas cylinder price hike,lpg gas cylinder price hike,gas price hike,lpg price hike today,lpg cylinder price hiked,lpg cylinder price hike today

Delhi, Price hike: आम आदमी की जेब पर एक बार रसोई गैस ने हाथ साफ किया है। हाल ही में, दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है। बात दें, कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अब इसकी कीमत 350.50 रुपये बढी है। और 2119.50 रुपये हो गई है।

150 रुपये का हुआ था इजाफ़ा

2022 में  घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीब 150 रुपये मंहगी हुई थी। वहीं, गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे। बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया था।

होली से पहले गैस महंगे

होली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी का असर आम आदमी की जेब पर जोरों से पड़ता दिख रहा है। ये मार्च का महीना लोगों के महंगाई लेकर आया है। घरों की रसोई से साथ-साथ मंहगी का असर होटल-रेस्‍तरां और खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े: Madhya Pradesh: मोबाइल ब्लास्ट में सिर से सीने तक टुकड़े हो गए

Exit mobile version