DeoriaDeoria: बरहज के सरयू नदी में नहाने गए 2 युवक डूबे, गोताखोरों दोनों युवकों की कर रहे तलाश

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले के बरहज थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मोहन सेतु के पास सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने गए 2 छात्र डूब गए। गोताखोरों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस गोताखोरों के साथ लापता छात्रों की तलाश कर रही है।

चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल मदनपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआं गांव के रहने वाले 18 वर्षित विवेक प्रसाद और ननिहाल में आए बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारपार गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अवधेश प्रसाद अपने 4 -5 दोस्तों के साथ बरहज किसी काम से गए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सभी युवक सरयू नदी में नहाने के लिए उतर गए।

नहाने के दौरान अवदेश और विवेक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। साथियों को डूबता देख अन्य साथी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जुट गए। जब लोग उन दोनों को बचा पाते तब तक विवेक और अवधेश पानी गहराइयों में समा गए।

यह भी पढ़ें: Deoria Victim: इंस्टाग्राम की आड़ में बना अवैध संबंध, शादी का झांसा दें युवक हुए फरार

दोनों युवको के डूबने की ख़बर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रोने बिलखने लगे। प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि डूबने वाली जगह के आसपास गोताखोरों को लगाकर खोजबीन कराई जा रही है। अभी तक डूबे युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन