Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: 320 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 25 अभियुक्त गिरफ्तार

Deoria: 25 accused arrested with 320 liters of illegal liquor

पुलिस पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही करने के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 320 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कुल 25 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध 25 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया व हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया।

थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा एक नाजायज चाकू के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराह का0 विजय कुमार के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना पर रैनाख डिग्री कालेज के पास से एक व्यक्ति को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता नुरूद्दीन पुत्र फैजुद्दीन सा चक हिछौरा थाना सलेमपुर जनपद देवरिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू बरामद करते हुये सलेमपुर पुलिस द्वारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही में शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में वाहन चेकिंग के दौरान 117 वाहनों से 116000/- रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया।

गोविन्द मौर्या की रिपोर्ट

Exit mobile version