Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: चुनाव में निगरानी रखने के लिये 6 नए उड़न दस्ता टीम का गठन हुआ

देवरिया: जिले में विधानसभा चुनाव में निगरानी करने के लिए 6 नए उड़न दस्ते की टीम का गठन हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया की विधान सभा निर्वाचन 2022 के संबंध में आयोग के द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रो के लिए पूर्व में गठित विधानसभावार उड़नदस्ता टीम को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 6 उड़न दस्ता टीम का गठन करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़िए: देवरिया/भाटपार रानी: ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम मच गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताय कि ये उड़नदस्ता रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार, सलेमपुर और बरहज में निर्वाचन स्थल की निगरानी करेंगे। चुनाव के दौरान रिश्वत के रूप में नगद या बस्तु के रूप में वितरण अवैध शास्त्र या गोला बारूद, शराब या संदेहपस्त वस्तुओं का असामाजित तत्वों आदि पर भी नज़र रखने का कार्य करेगी जबकि नागत, शराब या किसी अन्य वास्तु के वितरण से सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलती है तो उसे तुरंत मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाई करेगी।

Exit mobile version