Deoria Accident

Deoria Accident: यूपी के देवरिया जिले में कार की टक्कर से एक साइकिल सवार और बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद कार सवार और ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। घायल बाइक सवार के परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की पूरी वीडियो CCTV में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें: Lightning in Deoria: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 7 बुरी तरह जख्मी

दरअसल, जिले के परिसिया मल्ल के रहने वाले सुरेंद्र मल्ल बाइक पर सवार होकर किसी काम से देवरिया गए हुए थे। वापस घर लौटते हुए देवरिया हाटा रोड पर पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगते ही सुरेंद्र हवा में उछलकर कार के शीशे पर जाकर गिर गए। इसी दौरान एक साइकिल सवार भी हादसे की चपेट में आ गया।

हादसे के चपेट में आने से साइकिल सवार युवक भी घायल हो गया। हादसा होते ही चालक और कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया जयह प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: Deoria News: किशोर ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस की पड़ताल जारी

सदर कोतवाल वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि दुर्घटना में घायल साइकिल सवार से संपर्क नहीं हो पाया है। घायल बाइक सवार सुरेन्द्र मल्ल के परिजन की तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी